फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। हाल में करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में लिखा है कि ‘कुछ कुछ होता है’ बनाने में उनका सबकुछ दांव पर लग गया था और ऐसे में उन पर फिल्म के चलने का काफी दबाव आ गया था। फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले ही उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने जान से मारने की धमकी दी थी।
जी हां, करण ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। करण ने लिखा है कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की रिलीज से कुछ दिन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने फोन करके उनकी मां हीरू जौहर को धमकी दी और कहा कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो वह मुझे गोली मार देंगे।
करण ने लिखा कि फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और उसके इन्विटेशन कार्ड बंट चुके थे. मेरी मासी हमारी मदद के लिए आई थीं। मैं उन्हें छोड़ने नीचे गया, मां घर पर अकेली थी और घर का फोन बजा। मेरी मां ने फोन उठाया। अंडरवर्ल्ड से फोन आया था। फोन करने वाले आदमी ने कहा कि तुम्हारे बेटे ने लाल टी-शर्ट पहन रखी है। मैं उसे देख सकता हूं और यदि इस शुक्रवार को तुम लोगों ने फिल्म रिलीज की तो मैं उसे गोली मार दूंगा।