किन्हीं कारणों से वे नहीं चाहते थे कि फिल्म उस शुक्रवार को रिलीज हो हमें नहीं पता क्यों। वह अबु सलेम का फोन था और मेरी मां डर से कांप रही थीं। वह मेरी मां के लिए बहुत मुश्किल समय था। जैसे ही मैं पहुंचा वह मुझे खींचकर कमरे में ले गईं और पुलिस को फौरन बुलाने के लिए कहा।
करण ने लिखा कि शाम को आदित्य चोपड़ा, शाहरुख खान और पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे करण की रक्षा करेंगे लेकिन उन्हें रिलीज रोकनी नहीं चाहिए।
करण ने लिखा, ‘उन्होंने मुझे एक छोटे कमरे में बंद कर दिया ताकि मैं सुरक्षित रह सकूं। इंडस्ट्री के सभी लोग पहुंचे। मेरे पिता के सभी से संबंध इतने अच्छे थे कि सभी चाहते थे कि ‘कुछ कुछ होता है’ हिट हो।’ करण ने आगे लिखा, ‘मेरा हमेशा से सपना था कि मैं शम्मी कपूर को उनकी कार से उतरकर अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आते देखूं।’































































