कानपुर रेल हादसा: पकड़े गए लोगों का खुलासा, सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने करवाए गए ट्रेन हादसे

0
कानपुर
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कानपुर ट्रेन हादसे की जांच कर रही बिहार पुलिस के हाथ कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होने अपने बयान में बताया कि रेल हादसे भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए किए गए थे। जिन रेल हादसों में ये खुलासे किए गए हैं उनमें इंदौर-पटना एक्सप्रेस और सयालदेह-अजमेर एक्सप्रेस वाले हादसे शामिल हैं। जिनमें डेढ़ सौ लोगों की जान चली गयी थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 2.5 लाख से ज्यादा रकम जमा कराई तो इस सज़ा के लिए तैयार रहिए

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में उमाशंकर पटेल, मोतीलाल पासवान और मुकेश यादव शामिल हैं। तीनों को मंगलवार (17 जनवरी) को मोतिहारी से पकड़ा गया। तीनों पर आरोप था कि उन्होंने एक अक्टूबर को बिहार के घोराशन स्टेशन पर कूकर बम लगाया था। पकड़े जाने पर जब पूछताछ हुई तो उन्होंने यह भी कबूला कि उन्होंने कानपुर में दो और रेलों को पटरी से उतारने का काम किया था।

इसे भी पढ़िए :  मुआवजे के लिए दिल्ली की सड़कों पर भटकने को मजबूर शहीद मनदीप सिंह का परिवार, PM मोदी से मांगी मदद

 

नेपाल पुलिस के हाथ ISI का हैंडलर ब्रिजकिशोर लगा था जिसके साथ और लोग भी शामिल थे। जिनके नाम शंभु गिरी और मुजाहिर अंसारी थे। इन तीनों को ही नेपाल से पकड़ा गया था। गिरी को ISI के समशूल हुदा से पैसे मिलते थे। वैसे तो हुदा नेपाल का है लेकिन दो साल पहले वो दुबई चला गया था।

इसे भी पढ़िए :  आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आज आएगा फैसला

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर की बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse