जलीकट्टू के मुद्दे पर तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सरकार जल्लीकट्टू के लिए अध्यादेश लाएगी। सीएम पन्नीरसेलवम ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने गृह मंत्रालय को अध्यादेश का मसौदा सौंप दिया है। एक-दो दिन में राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाने के बाद अध्यादेश जारी किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से विरोध प्रदर्शन समाप्त करने को कहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पन्नीसेलवम ने कहा, तमिलनाडु सरकार ने सुबह ही गृहमंत्रालय को संशोधन का ड्राफ्ट भेजा है। मुझे उम्मीद है कि इसे एक दो दिनों में मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद जल्लीकट्टू मनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने इस बारे में संविधान के विशेषज्ञों से चर्चा की है। इसके बाद फैसला लिया गया कि संशोधन को गृहमंत्रालय में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, संशोधन का ड्राफ्ट केंद्र सरकार तक भेजने के अलावा मैंने कुछ सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया है, जो कि केंद्र सरकार के साथ काम करेंगे।
बता दें, गुरुवार को पन्नीरसेलवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके केंद्र द्वारा अध्यादेश पास करने की अपील की थी। लेकिन इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मामला कोर्ट का है और ऐसे में सरकार दखल नहीं दे सकती। हालांकि, उन्होंने तमिलनाडु सरकार को यह भरोसा दिलाया कि जल्लीकुट्टू के समर्थन में कोई भी कदम उठाया जाएगा, सरकार उसका समर्थन करेगी।