पीएम मोदी ने भी किया जल्लीकट्टू का समर्थन, बोले- तमिलनाडु की संस्कृति पर गर्व

0
जल्लीकट्टू
फ़ाइल फोटो

जल्लीकट्टू के समर्थन में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, अब केंद्र सरकार भी इसके रास्ते के अवरोध हटाने में लग गई है। शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, “केन्द्र सरकार पूरी तरह से तमिलनाडु की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा राज्य की प्रगति के नए रास्ते सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी।” उन्होने यह भी कहा कि तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर उनके योगदान को प्रधानमंत्री मोदी ने किया याद

 

आपको बता दें कि तमिनाडु सरकार ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों में संशोधन कर इसका मसौदा सुबह केंद्र सरकार के पास भेजा था। जिस पर गृह मंत्रालय ने पर्यावरण मंत्रालय और कानून मंत्रालय की राय मांगी। दोनों मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दी। जिसके बाद सरकार ने अंतिम मुहर के लिए इसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दिया है। राष्ट्रपति इस समय बंगाल में हैं और वे रात में दिल्ली लौटेंगे और इस पर फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री ने की बैठक, योजनाओं की समीक्षा