हाईकोर्ट का महत्त्वपूर्ण फैसला, ब्रेक-अप के बाद लड़के पर रेप का आरोप लगाना ठीक नहीं

0
हाईकोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि शादी करने का वादा, रेप के हर मामले में प्रलोभन के तौर पर नहीं देखा जा सकता। हाईकोर्ट ने यह बात रेप के एक मामले में 21 साल के युवक को गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत देते हुए कही। दरअसल युवक पर ब्रेकअप के बाद उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने रेप का केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़िए :  J&K: रजौरी सेक्टर में पाक सेना ने शुरू की भारी गोलीबारी, 4 जवान घायल

इस केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस मृदुला भटकर ने कहा कि एक पढ़ी-लिखी लड़की जो अपनी मर्जी से शादी से पहले लड़के से संबंध बनाती है, उसे अपने फैसले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जस्टिस भटकर ने कहा, ‘अगर कोई धोखा देकर लड़की की सहमति हासिल करे तो वहां प्रलोभन की बात समझ में आती है। प्रथम दृष्टया यह मानने के लिए कुछ सबूत तो होने चाहिए कि लड़की को इस हद तक झांसा दिया गया कि वह शारीरिक संबंध बनाने को राजी हो गई। इस तरह के मामलों में शादी का वादा प्रलोभन नहीं माना जा सकता।’

इसे भी पढ़िए :  MCD परिणाम : हार से आप में पड़ी फूट, भगवंत मान ने सीनियर नेताओं पर फोड़ा ठीकरा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse