आजादी के 70 साल बाद…भी देश आज कहां खड़ा है इसका अंदाजा आप ऊपर दी तस्वीर देखकर ही लगा सकते हैं। लेकिन ये शर्मनाक और दर्दनाक तस्वीर कहां ही है और कहां ये घटना घटी। इसकी बानगी चल बताते हैं आपको। ओडिशा में एंबुलेंस ना मिलने पर पत्नी की लाश को कंधे पर लादने वाले पति की तस्वीर अभी लोगों की आंखों से धुंधली भी ना होने पाई थी कि एक और दिल दहलाने वाली तस्वीर फिर सामने आ गई।
मामला छत्तीसगढ़ के कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां द्वारा एंबुलेंस मुहैया नहीं कराए जाने पर बुजुर्ग का शव चारपाई में डालकर 7 किलोमीटर ले जाना पड़ा। दरअसल मर्दा निवासी जानसिंग को गुरुवार को तबियत खराब होने पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया था। जानसिंग टीबी का पुराना मरीज था। शुक्रवार को इलाज के दौरान ही जानसिंग की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को अस्पताल की तरफ से एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई। जिसके बाद परिजन उसका शव खाट पर डालकर 7 किलोमीटर दूर घर ले जाना पड़ा।
ये तस्वीर देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन को ज़रा भी तरस नहीं आया। जब इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को मिली तब जाकर जिला प्रशासन सतर्क हुआ। जिला कलेक्टर शम्मी आबिदी ने कोयलीबेडा के मेडिकल आफिसर डॉ. एके संभाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
नीचे वीडियो में देखिए ओडिशा का वो मामला जहां एक पति ने अपनी पत्नी का लाश को कंधे पर कई किलोमीटर तक ढोया