ब्रिटेन: स्कूल ने हिजाब के चलते मुस्लिम छात्रा पर लगाया प्रतिबंध

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ब्रिटेन में स्थित रोमन कैथोलिक स्कूल ने चार साल की मुस्लिम बच्ची के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी है। रोमन कैथोलिक स्कूल का कहना है कि उसने यह फैसला अपनी सख्त यूनिफार्म (एकसमान) नीति के तहत लिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने व्यापक विरोध दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़िए :  ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल मुद्दे पर नया तनाव पैदा मत करो

बर्मिंघम स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल के कर्मचारियों ने इस बच्ची से कहा कि उसे स्कूल में हिजाब नहीं पहनना होगा। इस बच्ची का नाम गुप्त रखा गया है। दरअसल, स्कूल की यूनीफॉर्म को लेकर सख्त नीति है, जिसके तहत कोई छात्रा हिजाब नहीं पहन सकते।

वहीं, लड़की के पिता ने बर्मिंघम सिटी काउंसिल की लेबर कैबिनेट के सदस्य वसीम जफर का आह्वान किया वह इस मामले में दखल दें। ‘बर्मिंघम मेल’ के अनुसार इस फैसले को लेकर स्थानीय काउंसिलर और महिला अधिकार कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और दोनों पक्षों के बीच फेसबुक एवं ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मीडिया में छपे पाकिस्तान के कच्चे चिट्ठे, कहा-'पाक को ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेगा भारत'

जाफर ने स्कूल की प्रिंसिपल को लिखा है कि हिजाब को लेकर छात्रा पर प्रतिबंध लगाना समानता के अधिकार के खिलाफ है। हालांकि उनके कैबिनेट साथी माजिद मुहम्मद ने स्कूल के कदम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सेंट क्लेयर्स एक धार्मिक स्कूल है। उसे किसी खास ड्रेस कोड को लागू करने का अधिकार है।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक स्थल के नजदीक सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को मारी गोली, मौत