बिहार से कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। बिहार के जेलों में बंद कैदियों का इलाज हथकड़ी लगाकर किया जा रहा है। ताजा वाकया सहरसा सदर अस्पताल का है जहां एक सप्ताह पूर्व सहरसा जेल में बंद दो बन्दी दिनेश शर्मा और मोहम्मद तीरो को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन पुलिसवालों ने इन दोनों को अस्पताल में इलाज के दौरान भी इन्हे हथकड़ी लगाए रखा।

इन दोनों बन्दी को हथकड़ी लगाकर अस्पताल से पुनः वापिस जेल ले जा रहे पुलिसवालों का कहना था कि सुरक्षा के मद्देनजर दोनों बंदियों इस तरह से ले जाया जा रहा है ।अगर ये दोनों भाग जाएंगे,तो उनकी नौकरी फंस जायेगी । यानि अपनी नौकरी बचाने के लिए ये सुरक्षाकर्मी मानवाधिकार का सर कलम कर रहे हैं ।
(खबर इनपुट- मुकेश कुमार सिंह, बिहार)
































































