कुवैत: शाही परिवार के सदस्य सहित 7 को दी गई फांसी

0
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। कुवैत में बुधवार(25 जनवरी) को 40 से अधिक लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए शाही परिवार के एक सदस्य सहित सात कैदियों को फांसी दे दी गई। इनमे एक महिला भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें: अलेप्पो में सीरियाई सेना नागरिकों को उतार रही है मौत के घाट

फांसी पर लटकाई गई कुवैती महिला को 2010 में मौत की सजा दी गई थी। आरोप है कि पति की दूसरी शादी से नाराज होकर महिला ने शादी के टेंट में आग लगा दी थी। इस घटना में 40 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी में बोले ट्रंप, आतंकवाद का सताया हुआ है भारत, नाम लिए बिना पाकिस्तान पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें एक बांग्लादेशी, एक फिलीपीनी, दो कुवैती और दो मिस्री नागरिक शामिल हैं। शाही परिवार के जिस सदस्य को फांसी दी गई उसकी पहचान फैसल अब्दुल्ला अल जबर अल सबाह के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़िए :  अब चीन, कश्मीर में हिंसक झड़पों को लेकर है “चिंतित”