नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर मैक्सिको के राष्ट्रपति भड़क गए हैं। उस ट्वीट को लेकर देशों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा ऐन वक्त पर गुरुवार (26 जनवरी) को रद्द कर दी।
दरअसल, नीटो ने यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद रद्द की, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।
पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि हमने व्हाइट हाउस को आज सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होऊंगा। पायना नीटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे।
































































