अगर अभी भी आपके पास रखे हैं 500 और 1000 के पुराने नोट, तो ये है संभावना, खबर जरूर पढ़ें

0
नोट

भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा करने का एक और मौका दे सकता है। इसके लिए एक रकम की सीमा तय की जा सकती है। 30 दिसंबर की तारीख पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए तय की गई थी। वहीं, 31 मार्च तक रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा कराने का प्रावधान रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  महिला ने जहर खाकर दी जान, 1000 रूपए के नोट बना मौत की वजह

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) पर इस विचार कर रहा है। जमा की जाने वाली राशि पर मंथन जारी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह राशि सीमित होगी। इससे पहले आरबीआई के पास बड़ी संख्या में ऐसे सवाल पहुंचे थे, जिनमें पूछा जा रहा था कि जो लोग समय रहते अपने पुराने नोट बैंक में जमा नहीं करवा सके हैं, उनका क्या होगा?

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल पेमेंट बैंक देगा सबसे ज़्यादा ब्याज दर, जानिए बैंक के बारे में खास बातें

कहा ये भी जा रहा है कि इस तरह का कोई भी फैसले लेने से पहले आरबीआई और सरकार इस बात का पूरा ख्याल रखेगी कि कालाधन रखने वाले इसका दुरुपयोग न करें।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के बाद 30 दिसंबर तक सभी 1000 और 500 के पुराने नोटों को अपने बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा गया था। नोटबंदी कालेधन पर लगाम लगाने के लिए की गई थी। ताकि जो 15.4 लाख करोड़ रुपए जो बैंकिग सिस्टम से बाहर हैं या तो वह वापस बैंकिंग सिस्टम में आ जाएं या फिर हमेश हमेशा के लिए ही बैंकिंग सिस्टम से बाहर हो जाएं।

इसे भी पढ़िए :  दल-बदल रोधी कानूनों में संशोधन किया जाना चाहिए : बिमल जालान