जिस तरह बॉलीवुड में पैच अप और ब्रेक अप आम बात है, उसी तरह शादियों का टूटना और तलाक भी आम हैं। लेकिन अगर किसी महिला ने अपने पति को इसलिए छोड़ा हो कि वो गे है, तो बात ज़रा अटपटी सी लगती है। बिग बॉस सीजन 9 कंटेस्टेन्ट मंदाना करीमी ने बुधवार को दूसरी शादी कर ली। मंदाना ने अपनी तस्वीरे गुरुवार को इंस्टाग्राम पर शेयर करी। मंदाना ने ट्वीटर में ट्वीट करते हुए कहा की ‘परिवार की मौजूदगी में हमने कोर्ट मैरिज कर ली है। अब दोस्तों के साथ सेलीब्रेशन का इंतजार है- मंदाना गुप्ता.’ मंदाना ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से दूसरी शादी कर ली हैं।
तस्वीर में मंदाना अपने दूसरे पति गौरव गुप्ता के साथ
यही नहीं इंस्टाग्राम पर मंदाना ने अपने पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मंदाना गुप्ता।’ आपको बता दें कि इससे पहले मंदाना ने 2011 में ललित तेहलान से शादी की थी। शादी के बाद ललित के गे होने की बात सामने आई थी।
अपने पहले पति ललित तेहलान के साथ मंदाना की तस्वीरें
अगले स्लाइड में पढ़ें – ललित तेलहान का किस शख्स के साथ थे अंतरंग संबंध