तीन दिन के मासूम की हार्ट सर्जरी करायेंगी सुषमा स्वराज, ट्विटर पर मांगी गयी थी मदद

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज अक्सर सोशल मीडिया के थ्रू लोगों की मदद करती नज़र आती हैं, ऐसा ही एक और वाकया सामने आया है। सुषमा ने कार्डियक प्रोब्लम से जूझ रहे तीन दिन के बच्चे का ऑपरेशन कराने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

 

शुक्रवार शाम तक बच्ची को फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया जाएगा, जहां आज रात या कल सुबह उसका ऑपरेशन होगा। दरअसल ट्विटर पर सुषमा स्वराज से अपील की गई थी कि यह बच्चा भोपाल में है लेकिन भोपाल में हॉर्ट सर्जरी के लिए कोई डॉक्टर नहीं है। जिसके बाद सुषमा ने शिकायतकर्ता से बच्चे के परिवार का नंबर मांगा।

सुषमा ने कहा कि हमनें परिवार से संपर्क कर बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट्स मांगी थी, जिसके बाद हमने कहा एम्स के सर्जरी हेड डॉक्टर बलराम ने सर्जरी करवाने को कहा है। सुषमा ने कहा कि अगर परिवार तैयार है तो हम सर्जरी करवाने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सुषमा ने जब वो किडनी ट्रांसप्लांट के चलते होस्पिटलाइज थी तब भी उन्होने कई लोगों की सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद की थी।

इसे भी पढ़िए :  UN में सुषमा स्वराज के भाषण की PM मोदी ने की तारीफ