‘जल्लीकट्टू प्रदर्शन के दौरान तमिलनाडु को अलग देश बनाने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में मरीना बीच पर हुए प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार(27 जनवरी) को चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर विधानसभा में सफाई देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे आम जनता के बीच देशद्रोही और असामाजिक तत्व शामिल हो गए थे। उन्होंने ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाई।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में बाढ़ से चार की मौत, 58,000 प्रभावित

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में आतंकवादी संगठन अल कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के पोस्टर थे। ओसामा की तस्वीर वाले पोस्टर की फोटो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी तमिलनाडु को अलग देश बनाने की मांग कर रहे थे। इसके आलावा कुछ प्रदर्शनकारियों ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार की भी बात कही थी।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के बाद शशिकला संभाल सकती हैं पार्टी की कमान

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि लोगों का जीवन और सार्वजनिक संपत्ति बचाने के लिए पुलिस ने न्यूनतम बल का प्रयोग किया। उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि हिंसा के पीछे जिम्मेदार ताकतों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के बाद शशिकला का जलवा देखिए, मिलने के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों तक सब लाइन में