VIDEO: पीएम मोदी की पंजाब रैली में नहीं पहुंची भीड़, खाली पड़ी रही कुर्सियां

0
पंजाब

देश में फरवरी और मार्च माह में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनितिक पार्टियां जोरो-शोरों से अपने प्रचार में लगी हुई है। पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव है। इस चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली और बीजेपी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। गुरूवार को पंजाब में पीएम मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने रैली की। इन तीनों रैली में सबसे कम भीड़ बीजेपी की रैली में देखने को मिली।

इसे भी पढ़िए :  गोधरा दंगे के सभी 28 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

मुख्यमंत्री बादल के समर्थन में पीएम मोदी ने 1 घंटे 18 मिनट का भाषण दिया। भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता भाषण छोड़ कर जाते दिखाई दिए। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग निजी स्वार्थ की वजह से इस चुनाव में पंजाब की आन-बान-शान पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के नौजवानों को दुनिया में बदनाम करने का काम किया है, उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि कोई पंजाब की तरफ उंगली उठाकर देखे भी नहीं। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

इसे भी पढ़िए :  ‘तानाशाह’ है केंद्र की सरकार-केजरीवाल

वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना सिंह ने ट्वीटर पीएम मोदी की रैली की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट की जिनमें देखा जा सकता है कि मैदान खाली कुर्सियों से भरा पड़ा है व पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण बीच में ही छोड़ कर चल दिए।

इसे भी पढ़िए :  ये शादी नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, एक उफनती नदी है और तैर के जाना है! पढ़िए जरूर