पश्चिम बंगाल में थाने पर हमले के बाद छलका पुलिसकर्मी का दर्द, कहा- उन्हों ने सब खत्म कर दिया

0
बर्दवान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शनिवार को ओसग्राम थाने पर भी़ड़ के हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए। एक स्‍कूल के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सड़क जाम के चलते मामला शुरू हुआ। भीड़ का आरोप था कि पुलिस ने अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ अध्‍यापकों और छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया लेकिन बाद में भीड़ दुबारा से इकट्ठी हो गई थाने पर हमला कर दिया। पुलिसवालों पर धनुष-बाणों, लाठियों और पत्‍थरों से हमला किया गया। साथ ही ओसग्राम-गुस्‍कारा रोड को भी बंद कर दिया। पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  मां ने खाना मांगा तो बेटे ने काट दी गर्दन

एक पुलिसकर्मी ने रोते हुए हमले के बारे में बताया। सब इंस्‍पेक्‍टर दीपांकर पाल ने बताया, ”उन्‍होंने हम पर बड़े पत्‍थरों से हमला बोला। मैं दरवाजा भी बंद नहीं कर सका। उन्‍होंने मुझे धक्‍का दिया और मैं नीचे गिर गया। कुछ लोगों ने छुपकर जान बचाई। वहां करीब 3000 लोग थे। उन्‍होंने सब कुछ खत्‍म कर दिया। उन्‍होंने एक कमरे को आग लगा दी और गाडियों को नुकसान पहुंचाया। हमें नहीं पता वे कौन लोग थे।” जिला प्रशासन ने बताया कि दोषियों का पता लगाने और पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में रैपिड एक्‍शन फॉर्स लगा दी गई है। बंगाल में हाल के दिनों में पुलिसवालों पर हमले बढ़ गए हैं। पिछले दिनों भानगर में भी इसी तरह का हमला हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  ‘पाक को सलाह देने से पहले अपने गिरेबान में झांके मोदी’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse