अमूल्य पटनायक बनें दिल्ली पुलिस कमिश्नर

0
अमूल्य

नयी दिल्ली : अमूल्य पटनायक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किये गये हैं। वे उत्तरप्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और अबतक दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि इस रेस में दो और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपक मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल था, लेकिन केंद्र ने अंतत: पटनायक के नाम पर मुहर लगाया।

मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात आलोक वर्मा को सरकार ने सीबीआइ का निदेशक नियुक्त किया था, इसके बाद से ही यह पद रिक्त था।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की बस यात्रा को झटका, सीएम कैंडिडेट शीला की बिगड़ी तबीयत, बीच रास्‍ते से लौटीं

अमूल्य पटनायक 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और वे स्पेशल कमिश्नर के रूप में अबतक सामान्य प्रशासन का काम देखते रहे हैं। उन्होंने अपने सीनियर व 1984 बैच के पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा को इस रेस में पीछे छोड़ा है। वे ज्वाइंट सीपी, ऑपरेशन भी रहे हैं और इस पद पर रहते हुए उनके कार्यकाल में क्राइम इन्वेस्टिगेशन नयी ऊंचाई पर पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : हिज्ब में युवाओं की भर्ती का नेटवर्क तबाह