बेटे की चाह में एक मां ने कराया 12 बार अल्ट्रासाउंड, कौन है जिम्मेदार ?

0

मेरठ। सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिये भले ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हो परन्तु बेटियों को लेकर समाज की सोच अभी भी नहीं बदली है। मेरठ में ऐसा ही मामला एसएसपी ऑफिस पहुंचा। मेरठ में एक परिवार ने गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग पता करने के लिए महिला का 12 बार अल्ट्रासाउंड कराया। अब जब बेटी पैदा हुई तो महिला और नवजात को घर से बाहर फेंक दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ती आवादी को देखकर सरकार ने लिया फैसला, कंडोम लेने के लिए ज़रूरी है आधार कार्ड

मोनिका शर्मा की शादी तरूण शर्मा से एक साल पहले हुई था। आरोप है कि शुरू से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करने लगे। लेकिन बीते महीने बेटी पैदा होने के बाद नाराज ससुरालियों ने मोनिका को घर से निकाल दिया। मोनिका के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची सारथी संस्था की अध्यक्ष ने एसएसपी को सारी बात बताई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने साधा मोदी पर निशाना- जिनसे दिल्ली नहीं संभल पा रहा है वो यूपी कैसे संभालेंगे