ट्रंप के फैसले पर इराक में जवाबी कार्रवाई, अमेरिकियों पर यात्रा प्रतिबंध के लिए सांसदों का मतदान

0
अमेरिका
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश के तहत इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, सोमालिया, लीबिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर कम से कम 90 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से इस कदम को चरमपंथी इस्लामी आतंकवादियों से अमेरिका को सुरक्षित बनाने का प्रयास बताया गया था। लेकिन इराक ने अमेरिका के इस फैसले की कड़ी अलोचना करते हुए अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का खाकी तैयार कर लिया है। इसके तहत इराकी सांसदों ने उस प्रस्ताव के पक्ष में सोमवार यानी 30 जनवरी को मतदान किया जिसके जरिए सरकार से अपील की गई है कि अगर वॉशिंगटन इराकियों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेता है तो उसे भी अमेरिकियों के यहां आने पर प्रतिबंध लगाने के लिए जवाबी कानून बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  गृहयुद्ध में हालिया विजय मिलने पर सीरियाई राष्ट्रपति ने सहयोग के लिए ईरान को बधाई दी

जनसत्ता की खबर के मुताबिक मतदान के लिए उपस्थित एक संसदीय अधिकारी ने सत्र में पढ़े गए फैसले के लिखित विवरण को उद्धृत करते हुए एएफपी को बताया कि संसद ने इराकी सरकार से अपील की कि अगर अमेरिकी सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो उस स्थिति में अमेरिकी फैसले के अनुरूप ही जवाब दे। सांसद हाकिम अल-जमीली ने बताया, ‘संसद ने बहुमत से इराकी सरकार और विदेश मंत्रालय से अमेरिका को उसके ही लहजे में जवाब देने की अपील की।’ एक अन्य सांसद सादिक अल लाबन ने पुष्टि की कि मतदान सरकार से जवाबी कदम के लिए कानून बनाने के लिए अपील करने के लिए था। लाबन ने कहा, ‘हम नये प्रशासन के इस रुख के खिलाफ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा।’

इसे भी पढ़िए :  US POLL: विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती दोबारा होना तय, तिलमिलाये ट्रंप ने इसे बताया घोटाला

अगले स्लाइड में पढ़ें – सात मुस्लिम बाहुल देशों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे क्या है ट्रंप की दलील ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने किया पुतिन का बचाव, कहा: अमेरिका में भी कई हत्यारे