गोवा चुनाव: राहुल ने कहा- बीजेपी और संघ के नेताओं की सोच दुनिया से मेल नहीं खाती

0
राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (30 जनवरी) को यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ के नेता हमेशा गुस्से में दिखते हैं क्योंकि उनकी सोच दुनिया की सोच से मेल नहीं खाती। यहां अपने चुनावी भाषण ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गोवा की सरकार को न रिमोट से चलाएगी न किसी तानाशाह को यहां रखेगी। संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा महाराष्ट्र के भिवंडी में दायर मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में वहां की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होने के बाद राहुल शाम को पणजी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
कोर्ट में अपनी पेशी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जहां ‘मुस्कुरा’ रहे थे वहीं संघ के नेता ‘चेहरे पर गुस्सा’ लिए बैठे थे। राहुल ने कहा, ‘मैं आज भिवंडी में था। वहां संघ की तरफ से मेरे खिलाफ केस दायर किया गया था। जब मैं वहां गया तो मेरे साथ अशोक चव्हाण, संजय निरूपम और अन्य कांग्रेसी नेता थे।’ ‘मैं उन्हें देख रहा था, वो मुस्कुरा रहे थे। मेरे पीछे संघ के नेता थे जिन्होंने मेरे खिलाफ मामला दायर किया था। कांग्रेस के नेता जहां मुस्कुरा रहे थे, संघ के लोग गुस्साए चेहरे लेकर बैठे थे।’

इसे भी पढ़िए :  सेना ने लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू और उसके 3 साथियों को घेरा, ऑपरेशन जारी

भाषा की खबर के अनुसार, अपने भाषण के दौरान राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के एक उड़ान के अनुभव को साझा किया जब वह एक भाजपा के नेता से मिली थीं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कैसी बातचीत रही। उन्होंने कहा कि हर कोई गुस्से मे था…वे मुस्कुरा नहीं रहे थे हालांकि उन्होंने बात सही तरीके से की। जैसे वे (भाजपा) पुरी दुनिया से गुस्सा हों। मैं सोच रहा था कि भाजपा के लोग हमेशा गुस्सा क्यों रहते हैं। मुझे समझ आया कि उन्हें (भाजपा को) लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब संसद में कोई चर्चा होती है तो वो कहते हैं, तुम्हें ये बात समझ नहीं आ सकती।’

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने NHAI के प्रोजेक्ट को रोकने की मांग

पूरी खबर पढ़ने के लिए नेक्सट पेज पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse