जम्मू कश्मीर में युवाओं की मौत पर महबूबा ने शोक जताया

0

दिल्ली
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज अनंतनाग का दौरा किया और अनंतनाग एवं कुलगाम जिलों में प्रदर्शनों के दौरान मारे गए युवकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

नौजवानों के मारे जाने पर दुख एवं क्षोभ प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़िए :  शराब के नशे में मां के साथ ही रेप करना चाहता था बेटा, पढ़िए फिर क्या हुआ

उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि इस मूखर्तापूर्ण हिंसा का शिकार हुए ये बच्चे गरीब से गरीब परिवारों से आते हैं।

मुख्यमंत्री ने मारे गए युवकों के माता-पिता से बातचीत की और कहा कि इनके माता-पिता को आज इस पीड़ा से गुजरते देख वह बहुत दुखी महसूस कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  22 साल पुराने हत्या के मामले में कोर्ट ने बिहार के इस कुख्यात दबंग को भेजा जेल

उन्होंने कहा, ‘‘मारे गए युवक की अंतिम यात्रा में जो हजारों लोग शामिल हुए थे, आप मुझे बताएं कि इनमें से कितने लोगों ने जाकर गमज़दा परिवारों की सुध ली है और उन्हें इन मुश्किल हालात से निकालने में मदद पहुंचाई है। सरकार ऐसे शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी से उबारने में जुटी है।’’

इसे भी पढ़िए :  उपराज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देंगी किरण बेदी, लोगों को चिठ्ठी लिख कर दी जानकारी