उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल का विस्तार आगामी 27 जून को होने जा रहा है। अखिलेश के राज में इस बार सातवीं बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रीमण्डल का विस्तार कर रहें हैं। इसी सिलसिले में राज्यपाल आगामी 27 जुलाई को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। इससे पहले पिछले साल 31 अक्टूबर को छठी बार मंत्रीमण्डल का विस्तार हुआ था। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की कल बख्रास्तगी के बाद मंत्रिमण्डल में चार पद खाली हैं। मंत्रिमण्डल में अधिकतम 60
सदस्य हो सकते हैं।