तैमूर के लिप्स पर प्रियंका ने किया कमेन्ट, तो करीना ने दिया ये जवाब….

0
करीना कपूर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते तो जग जाहिर हैं ही। दोनों के एक दूसरे को लेकर तीखे कमेंट्स उनके बीच की कड़वाहट को बताते हैं।  लेकिन अब लग रहा है कि ये कड़वाहट धीरे-धीरे मिठास में बादल रही है।

इसे भी पढ़िए :  कैटरीना को 'स्मिता पाटिल अवार्ड' मिलने पर ट्विटर पर ऐसे उड़ा मज़ाक

 
समय बीतता गया और अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच मौजूद वह कड़वाहट अब खत्म हो गई है और अक्सर ही वे एक-दूसरे की उपलब्धियों की तारीफें करतीं नज़र आ जाती हैं।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद: शाहरुख खान को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टर की मानद उपाधि, देखें वीडियो

 

हाल ही में करीना ने बेटे को जन्म दिया, जिसके बारे में सुनकर प्रियंका ने कहा था, “यह काफी सुखद पल है। बच्चा काफी प्यारा है और उसका पाउट पहले से ही करीना की तरह है। मैं करीना और सैफ के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बच्चा एक प्रिंस बनने वाला है और लोगों को इसपर ध्यान देना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  फोटो गैलरी में देखिये ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल ऑफ इंडिया की लॉन्चिंग पर किस-किस ने की शिरकत?

क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse