इस किसान ने केस जीतने के लिए की 16 साल तक कानून की पढ़ाई

0
किसान
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आपने अब तक बहुत तक से किसान देखे होगें लेकिन जिस किसान से आज हम आपको मिलवाने जा रहे है वैसा किसान आपने आज तक नही देखा होगा। जी हां एक ऐसा किसान जिसने कानूनी केस जितने के लिए 16 साल तक पहले कानून की पढ़ाई की। दरअसल, चीन के एक किसान ने एक बड़ी सरकारी केमिकल कंपनी पर मुकदमा दायर किया। वांग इंग्लिन एक किसान हैं और उनकी उम्र 62 साल है। उन्हें इन कानूनी लड़ाई के पहले चरण में जीत मिली है। इस लड़ाई के लिए वांग ने 16 साल तक तैयारी की, ताकि कंपनी को अदालत में घसीटकर न्याय हासिल कर सकें।

इसे भी पढ़िए :  भारत की अग्नि मिसाइल से बौखलाए.. चीन और पाकिस्तान ने मिलकर तैयार किया ये मास्टरप्लान

 

 

जानकारी के अनुसार, वांग के पास केवल तीन साल की स्कूली शिक्षा थी। उन्होंने चिंगवा केमिकल कॉर्पोरेशन के खिलाफ मुकदमा दायर किया। यह कंपनी खनन और भट्ठियों के क्षेत्र में काम करती है। आरोप है कि साल 2001 में पहली बार चिंगवा ग्रुप्स ने अपने कारखाने में बचे जहरीले रसायनिक पानी को वांग के खेतों के पास बहा दिया। इसके कारण वांग फसल नहीं बो सके। वांग का कहना है कि एक रात वह अपने पड़ोसियों के साथ खाना बना रहे थे, तब यह जहरीला पानी उनके घर में घुस आया।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान: अमेरिकी हवाई हमले में 18 लोगों की मौत  

 

 

कॉर्पोरेशन द्वारा डंप किए गए कैल्शियम कार्बाइड के कारण करीब 71 ऐकड़ जमीन बर्बाद हो गई है। इस जमीन पर किसी तरह की खेती नहीं हो सकती है। साथ ही, कॉर्पोरेशन द्वारा छोड़े गए तरल अवशेष ने 478 ऐकड़ जमीन पर फैले एक तालाब को भी भर दिया है। यह जानकारी पीप्लस डेली अखबार ने सरकारी रिपोर्ट्स के हवाले से दी है। जब वांग ने कॉर्पोरेशन के खिलाफ शिकायत की, तो उनसे इस संबंध में कानूनी सबूत पेश करने को कहा गया। इसके बाद वांग ने कानून की पढ़ाई शुरू की।

इसे भी पढ़िए :  लद्दाख में चीन से मुकाबला करेंगे 'महाराणा प्रताप' और 'टीपू सुल्तान'

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse