‘रेनकोट’ विवाद में उद्धव ठाकरे PM पर बरसे, बोले-‘मोदी सरकार ने बिना पानी के देश को नहला दिया’

0
रेनकोट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान को लेकर कांग्रेस तो तिलमिलाई हुई है। अब इस विवाद में शिवसेना भी कूद गई है। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘’मोदी को लगा कि मनमोहन सिंह को रेनकोट पहन कर नहाने की कला है, लेकिन आपने तो बिना पानी के देश को नहला दिया है, उसका क्या ?’’

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की आलोचना की हो। बीएमसी चुनाव में गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना की ओर से ऐसे बयानों में तेज़ी आ गयी है।  इधर कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को हथियार बना कर मोदी पर हमला तेज़ कर दिया है, वहीं बीजेपी अब बचाव की मुद्रा में है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर विवाद : सेना के रवैये पर कोर्ट ने जताई चिंता

मोदी के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस – कहा माफी मांगे पीएम 

संसद के दोनों सदनों में बृहस्पतिवार को पीएम मोदी के ‘रेनकोट में नहाने वाले’ बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसे लेकर कांग्रेस पीएम से माफी की मांग कर रही है। इसी हंगामे के चलते राज्यसभी की कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया है, जो संसदीय लोकतंत्र में ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक पीएम को सिंह के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान पीएम से मांफी की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी भी की।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों ने भेजा धमकी भरा खत, आगरा को उड़ाने की धमकी

अगले स्लाइड में पढ़ें – पीएम मोदी के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse