महाराष्ट्र सरकार में साझेदार शिवसेना और बीजेपी के बीच कड़वाहट अब एक अलग ही मोड़ ले चुकी है। BMC चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की तुलना ‘कोबरा’ से की है। दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस सरकार से शिवसेना के समर्थन वापस लेने को लेकर चल रही अटकलों के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने ऐलान किया है कि अगर ऐसा हुआ तो एनसीपी फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देगी।
21 फरवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख ने एक रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘पिछले 25 सालों से हमारा गठबंधन कोबरा के साथ था जो अब अपना सर उठाने लगा है। मुझे पता है कि इसे कैसे कुचला जाता है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया।
गौरतलब है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच 25 सालों तक गठबंधन रहा है लेकिन वक्त के साथ दोनों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती गई। ताजा विवाद बीएमसी चुनाव से पहले सीटों की शेयरिंग को लेकर हुई। शिवसेना ने कुल 227 सीटों में से सिर्फ 60 सीटें बीजेपी को देने की पेशकश की थी जिसे बीजेपी ने अपना अपमान बताते हुए ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसके बाद सीएम फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दोनों खुलकर एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –