उद्धव ठाकरे ने BJP को बताया कोबरा, कहा- जानता हूं फन कुचलना

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी इस हद तक बढ़ गई है कि पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं गरम है कि बीएमसी चुनाव के बाद शिवसेना राज्य की फडणवीस सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। इश बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने साफ किया है कि अगर शिवसेना फडणवीस सरकार से समर्थन वापस लेती है तो उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने शिवसेना को फडणवीस सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती भी दी।

इसे भी पढ़िए :  BJP सांसद की पुलिस अधिकारी को शर्मनाक धमकी, 'यादव हो इसलिए छोड़ रहा हूं.. ठाकुर, ब्राहमण होता तो...'

शरद पवार ने कहा, ‘हम गवर्नर को एक पत्र देने के बारे में सोच रहे हैं कि अगर शिवसेना समर्थन वापस लेती है तो हम देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देंगे। लेकिन सबसे पहले उद्धव ठाकरे को गवर्नर को एक पत्र लिखकर फडणवीस सरकार से समर्थन वापसी का सार्वजनिक तौर पर ऐलान करना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  मायावती के भ्रष्टाचार का दुर्गन्ध पूरे देश में फैलना शुरू हो गया है: स्वामी प्रसाद मौर्य

शरद पवार से जब उद्धव ठाकरे के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने एनसीपी पर अविश्वास की बात कही थी तो एनसीपी चीफ ने कहा कि उन्हें ठाकरे से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि उद्धव ने हाल ही में कहा था कि उन्हें एनसीपी के उस बयान पर विश्वास नहीं है कि बीजेपी सरकार से शिवसेना के समर्थन वापसी के बाद वह बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश के बाद अब बिहार में भी बंद होंगे अवैध बूचड़खाने
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse