बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी इस हद तक बढ़ गई है कि पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं गरम है कि बीएमसी चुनाव के बाद शिवसेना राज्य की फडणवीस सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। इश बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने साफ किया है कि अगर शिवसेना फडणवीस सरकार से समर्थन वापस लेती है तो उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने शिवसेना को फडणवीस सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती भी दी।
शरद पवार ने कहा, ‘हम गवर्नर को एक पत्र देने के बारे में सोच रहे हैं कि अगर शिवसेना समर्थन वापस लेती है तो हम देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देंगे। लेकिन सबसे पहले उद्धव ठाकरे को गवर्नर को एक पत्र लिखकर फडणवीस सरकार से समर्थन वापसी का सार्वजनिक तौर पर ऐलान करना चाहिए।’
शरद पवार से जब उद्धव ठाकरे के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने एनसीपी पर अविश्वास की बात कही थी तो एनसीपी चीफ ने कहा कि उन्हें ठाकरे से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि उद्धव ने हाल ही में कहा था कि उन्हें एनसीपी के उस बयान पर विश्वास नहीं है कि बीजेपी सरकार से शिवसेना के समर्थन वापसी के बाद वह बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी।