सुल्तानपुर : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा पलटवार करते हुए उन्हें दलित विरोधी आदमी करार दिया है। सुल्तानपुर में चुनावी जनसभा के दौरान मायावती ने कहा कि नरेंद्र का मतलब होता है नेगेटिव, दामोदर दास का मतलब है दलित, मोदी का मतलब है मैन। अपने देश का प्रधानमंत्री दलित विरोधी आदमी है।
मोदी को जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा, ‘पीएम सबसे बड़े जुमलेबाज हैं। जुमलेबाजी में अगर वह एक कदम आगे है तो दलित की बेटी भी उनसे पीछे नहीं है। उन्हें प्रदेश में बीएसपी के बढ़ते जनाधार से खतरा महसूस हो रहा है जिससे वह घबरा गए हैं। बीएसपी पार्टी नहीं मूवमेंट है। उनके नाम का अर्थ ही नेगेटिव दलित मैन है।’ माया ने यह हमला मोदी द्वारा बीएसपी को ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ कहे जानो को लेकर बोला।
मायावती ने मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, ‘मैंने अपना पूरा जीवन दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान में समर्पित किया है और इस उद्देश्य के लिए शादी तक नहीं की। मैंने अपना घर परिवार ही नहीं बसाया। जबकि मोदी ने तो पत्नी को ही छोड़ दिया। एक दलित की बेटी हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज में घूमे ये इन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। 2014 के आम चुनाव में असंख्य वायदे किए थे। 100 दिनों के अंदर काला धन वापिस लाकर सबको दिए जाएंगे। कर्जा माफ किया जाएका, इसको इस बार भी भुनाया जा रहा है। पौने 3 वर्ष हो चुके हैं सरकार बने। क्या एक रूपया भी किसी गरीब के खाते में जमा हुआ है।
बीएसपी सुप्रीमो ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार ने 10 महीने पहले से ही पार्टी नेताओं, चहेते कारोबारियों का पैसा जमा कराना शुरू कर दिया था। अभी तक नहीं बताया कि 3 महीनों के अंदर कितना काला धन जमा कराया। दाल में थोड़ा नहीं बहुत ही काला है। मिस्टर नेगेटिव दलित मैन ने गोल गोल बातें घुमाई। हमने तो अपने समर्थकों से मिले पैसों को बैंक में जमा कराया। लेकिन बीजेपी एंड कंपनी बड़े बड़े धन्नासेठों से पैसा लेकर चुनाव लड़ते हैं फिर जनता का शोषण करते हैं। बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली थी कि बीएसपी चुनाव से पहले पूरी तरह कंगाल हो जाए।’