महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में कहा है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार को कोई खतरा नहीं है। हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीएमसी चुनाव में बीजेपी हारती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी में घोटाले का दावा किया है। फडणवीस के मुताबिक भ्रष्टाचार की नैतिक जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे की बनती है। उन्होंने कहा कि बीएमसी में जो भ्रष्टाचार हैं, उसके बारे में मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि बीएमसी में कई घोटाले हुए। उद्धव को मैंने कहा की गठबंधन करें, लेकिन पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्हें ये मंजूर नहीं था।
साथ ही उन्होंने नोटबंदी के बहाने ठाकरे परिवार पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के दौरान ठाकरे परिवार कतार में खड़ा नहीं हुआ। साथ ही फडणवीस ने लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये आने की भी उम्मीद जताई।
































































