लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। कृष्णानगर स्थित इंद्रापुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी दो बेटियों ने रेप करने का आरोप लगाया है। आशा ज्योति केन्द्र में काउंसलिंग के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
आशा ज्योति केन्द्र की काउंसलर अर्चना सिंह एवं इंस्पेक्टर मालती सिंह के मुताबिक, आरोपी की पत्नी प्राइवेट जॉब करती है। उसके नौकरी पर जाने के बाद आरोपी शराब पीकर घर पहुंचता था। आरोप है कि इसके बाद वह बड़ी बेटी (15) के साथ रेप करता था। विरोध करने पर मारपीट करता और जान से मारने की धमकी भी देता।
आरोप है कि पिछले पांच महीने से आरोपी बड़ी बेटी के साथ रेप कर रहा था। कुछ दिन पहले आरोपी ने शराब के नशे में छोटी बेटी के साथ भी रेप किया। यह देख बड़ी के सब्र का बांध टूट गया और उसने रविवार को मां को पिता की हरकतों के बारे में बताया।
रेप की बात का पता चलते ही पीड़ित बहनों की मां का आरोपी पति से झगड़ा हो गया। कृष्णानगर थाना प्रभारी सुजीत द्विवेदी के मुताबिक, महिला के विरोध करने पर उसके पति ने उसे भी जान से मरने की धमकी दी। पीड़िता ने किसी तरह पति से बच कर 1090 में शिकायत की थी। 1090 ने कृष्णानगर पुलिस से मामले की छानबीन को कहा। इसी बीच पीड़ित महिला ने आशा ज्योति केन्द्र को भी कॉल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आशा ज्योति केन्द्र की काउंसलर अर्चना सिंह एवं इंस्पेक्टर मालती सिंह सक्रिय हुईं और पीड़ित बहनों की काउंसलिंग की। दोनों ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों बेटियों को लोकबंधु अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया। कृष्णानगर थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। वह मार्बल की दुकान में काम करता था।