जम्मू कश्मीर: सगाई से लेकर शादी तक में सरकार के हिसाब से बनानी होगी मेहमानों की लिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

0
जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर सरकार ने आज अपने एक बड़े फैसले के तहत प्रतिबंधों की सूची जारी की है जिसमें बताया गया है कि किसी भी सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रम में लाउड स्पीकर, पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शादी, समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों की आमद पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है।

इसे भी पढ़िए :  गुरुद्वारे में हुई युवराज सिंह की शादी, हेज़ल कीच बनी गुरबसंत कौर, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

 

सरकार में उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने इस फैसले पर मुहर लगाते हुए बताया कि इंविटेशन कार्ड के साथ मिठाई और ड्राई फ्रूट्स देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इन सभी फरमानों को सरकार एक अप्रैल से लागू करने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नियंत्रण में है कश्मीर घाटी की स्थिति: सेना

 

 

इसके अलावा शादी कार्यक्रमों में मेहमानों की आमद पर पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने बताया कि इस तरह के आयोजनों में मेहमानों की संख्या को सीमित करते हुए बेटी की शादी में 500 और बेटे की शादी में 400 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सगाई जैसे छोटे कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में मस्जिद के बाहर भीड़ ने DSP को पीट-पीटकर मार डाला