बदली किस्मत, एक झटके में मामूली सा हलवाई बना करोड़पति, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

0
हिसार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हिसार के एक हलवाई की रातोंरात किस्मत ही बदल गई। 28 वर्षीय आजाद फतेहाबाद जिले के कस्बा भट्टू के छोटे से गांव दैय्यड़ में रहने वाला एक हलवाई है जो दिनभर काम करके अपना गुजारा करता है। लेकिन एक ही रात में वो करोड़पति बन गया और उसकी जिंदगी ही बदल गयी।

 

ऐसा पंजाब स्टेट लॉटरी के बंपर ड्रॉ में उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने से हुआ है। डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने पर आजाद सिंह और उसके परिवार ही नहीं, उसके पूरे गांव में जश्न का माहौल है। इसी खुशी में गांव के लोगों ने मंगलवार को गांव में जुलूस निकाला और महिलाओं ने गीत गाए। जब से लोगों को आजाद सिंह की 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने की जानकारी लोगों को मिली है, तभी से उसे बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, नहीं कराने पर सरकारी योजनाओं से कटेगा नाम

 

आजाद सिंह ने बताया कि उसकी लॉटरी खेलने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन दो महीने पहले जब वह किसी काम के सिलसिले में सिरसा गया था तो वहां सड़क से गुजरते हुए उसकी नजर एक लॉटरी स्टाल पर पड़ी। लॉटरी स्टॉल दिखते ही न जाने उसे क्या हुआ वह न चाहते हुए भी लॉटरी स्टॉल की तरफ खिंचा चला गया और पंजाब स्टेट लॉटरीज का न्यू इयर-लोहड़ी बंपर का 200 रुपये का टिकट खरीद लिया।

इसे भी पढ़िए :  JNU से नहीं हटा 'कश्मीर की आजादी' वाला पोस्टर

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse