दिल्ली से पूर्व विधायक और भाजपा नेता विजय जॉली पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। दिल्ली में रहने वाली महिला का कहना है कि जॉली ने इस महीने की शुरुआत में गुड़गांव (अब गुरुग्राम) के एक होटल में उसका यौन शोषण किया। महिला की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने जॉली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। अपनी एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया कि जॉली ने 10 फरवरी की दोपहर को गुरुग्राम के आपणो घर रिजॉर्ट में उसका बलात्कार किया। उसने आरोप लगाया कि जॉली वहां उसे एक मुलाकात के बहाने अपनी गाड़ी में ले गया और उसकी ड्रिंक में नशीली दवा मिला दी। गुरुग्राम के डीसीपी (साउथ) अशोक बख्शी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ”मुझसे मंगलवार को शिकायत की गई थी। मैंने महिला पुलिस थाना को शिकायत भिजवाई, जहां भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 328 (जहर इत्यादि के जरिए चोट पहुंचाना, अपराध की नीयत से), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।”
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि ”दोपहर डेढ़ बजे आपणो घर पहुंचने के बाद, मैं कुछ देर बाहर बैठी रही। उसके बाद विजय जॉली और मैं कमरे में बैठे। हमने टोमैटो जूस पिया और 15 मिनट बाद, मेरा सिर चकराने लगा। मेरी आंखें बंद होने लगीं और मैं बेसुध हो गई।” महिला का आरोप है कि जब वह करीब साढ़े तीन बजे उठी तो उसने पाया कि उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और ”जोर-जोर से रोने लगी।”