म्यूनिख हमले के बाद ISIS के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

0

आएसआईएस के सपोर्टरों ने जर्मनी के म्युनिख के मॉल में हुई गोलीबारी के बाद सोशल मीडिया पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस हमले में 9 लोग मारे गए हैं और हमलावर ने भी खुद को गोली मार लिया है।
आईएसआईएस के एक समर्थक ने ट्वीटर पर लिखा “धन्यवाद भगवान, भगवान हमारे आईएसआई को ताकत दे”।
कुछ इस तरह का एक और ट्वीट इस इस्लामिक आतंकवादी संगठन के समर्थकों ने किया “ इस्लामिक स्टेट का यूरोप में विस्तार”।

इसे भी पढ़िए :  कुनबे में कलह जारी, शिवपाल ने अखिलेश समर्थक 7 नेताओं को किया निलंबित

ये सारे ट्वीट अरबी भाषा में किया गया है।
जर्मनी का यह मिलाकर पश्चिमी यूरोप में यह तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला है। इससे पहले के फ्रांस और जर्मनी के हमलों की जिम्मेदारी भी आईएसआईएस ने लिया था। इस हमले में यही आशंका है।

इसे भी पढ़िए :  जर्मनी में व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला करके महिला की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार