भारतीय वायुसेना के लापता हुआ विमान एएन 32 की तलाश में रात भर जारी रही। लेकिन अभी तक लापता विमान के बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। रक्षा राज्यमंत्री एस. आर. भामरे ने कहा कि ये घटना चेन्नई से करीब 270 किलोमीटर दूर हुई है। लेकिन, जो भी लोग उस विमान पर सवार थे उन सभी के परिवारवालों को इत्तिला कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एएन 32 विमान की जोर-शोर से तलाशी की जा रही है।
चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ एयरफोर्स का एक विमान AN-32 शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे लापता हुआ था। इस विमान में 29 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक खोजी टीमों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शनिवार को सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए चेन्नई जाएंगे।
एयरफोर्अ के अधिकारियों के मुताबिक विमान से आखिरी संपर्क सुबह 8:46 का है, जबकि रडार पर उसकी आखिरी लोकेशन 9:00 बजे की है। उस वक्त विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद रडार से अचानक संपर्क टूट गया। यह आर्म्ड फोर्सेज के लिए वीकली फ्लाइट है। समुद्र प्रहरी के साथ ही डॉर्नियर विमान भी बंगाल की खाड़ी मेंविमान की खोज में जुट गए हैं। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड का खोजी विमान भी सर्च ऑपरेशन में जुट गया है। नेवी के आठ और विमान तलााशी में जुटे हैं।