जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के हालिया हालात पर चिंता जताते हुए हावर्ड, कैंब्रिज, लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स, येल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी समेत कई अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के करीब 400 से ज्यादा शिक्षाविदों ने कुलपति एम. जगदीश कुमार को पत्र लिखा है।
शिक्षाविदों ने कुमार को लिखे एक खुले पत्र पर अपने दस्तखत किए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से सहयोग का आधार तैयार करने वाली अकादमिक संस्कृति और संदर्भ गंभीर खतरे में है।’
पत्र में कहा गया है कि ‘आपके संस्थान में हो रही घटनाओं से हम बेहद चिंतित और स्तब्ध हैं और जिम्मेदार अधिकारियों से अपील करते हैं कि अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जेएनयू, जिसने बेहतरीन शोधकर्ता, विद्वान और अन्य पेशेवरों की कई पीढ़ियां दी है, के भविष्य की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएं।