नई दिल्ली/लखनऊ: चढ़ते पारे के साथ यूपी का बड़ा चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। कल यानि सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव है। बाकी के दोनों चरणों में पूर्वांचल में वोटिंग होगी। पूर्वांचल में वोटिंग से पहले वहां के बड़े बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस गठबंधन को देश को लूटने वाला करार दिया।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में पूर्वांचल में चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ जमकर बरसे योगी। योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एक ने देश को लुटवाया।’ वहीं सपा पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक ने राज्य को लूटा और दोनों साथ इसलिए हैं कि नाव डूबेगी तो साथ डूबेंगे।’
योगी ने कहा,’दोनों में बेहतरी के गुण होते तो विकल्प होते। ये दोनों एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं। प्रदेश में गुंडाराज फैलाया, जंगलराज के लिए समान रूप से दोनों दल जिम्मेदार।’ बात योगी आदित्यनाथ से हो और राम मंदिर का ज़िक्र ना हो। योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा,‘राम मंदिर हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है, संवैधानिक दायरे में रहकर मार्ग प्रशस्त करेंगे। बताना पड़ेगा बीजेपी आएगी तो राम मंदिर बनेगा और अगर एसपी-बीएसपी आई तो कर्बला-कब्रिस्तान बनेगा।’वो कहते हैं आजम के कहने से अखिलेश चलते हैं और नसीमुद्दीन के कहने पर मायावती। वो कहते हैं कि सड़क भी बनती है मुस्लिम वाले इलाके में। मुहर्रम में डीजे पर पाबंदी नहीं लेकिन नवरात्र में पाबंदी होती है।’
पूर्वांचल और खासकर गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का सिक्का चलता है। कल पांचवे चरण की वोटिंग खत्म होगी उसके बाद दो चरणों में जिन 89 सीटों पर वोटिंग है वो पूर्वांचल में ही है।