मारुति की इस मशहूर कार ने बाजार को बोला अलविदा, अब नहीं बिकेगी ये कार, पढ़िए- क्यों ?

0
कार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी लोकप्रिय हैचबेक रिट्ज की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री रोक दी है।  मारुति सुजुकी ने पहली बार हैचबैक कार रिट्ज को, पेट्रोल और डीजल इंजन में भारत में साल 2009 में लॉन्च किया था। और अब तक इस कार की 4 लाख यूनिट्स ही बिक पाईं। यानी कम बिक्री के चलते मारुति सुजुकी को रिट्ज को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। वैसे मारुति ने रिट्ज में कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए थे पर कार की सेल पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  नरेंद्र मोदी जितने बड़े सुधारवादी दिखते हैं उतने हैं नहीं- दी इकोनॉमिस्ट

इसकी पुष्टि करते हुए एमएसआई के प्रवक्ता ने कहा,‘ हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो के नवीकरण के तहत, हम पोर्टफोलियो की लगातार समीक्षा करते हैं और नये माडल पेश करते हैं।’ प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में रिट्ज सबसे सफल माडल में से एक रही है जिसने आधुनिक कॉम्पैक्ट कारों में मारति की उपस्थिति को मजबूत किया।

अगर आपके पास रिट्ज कार है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योकिं कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि, अगले 10 साल तक रिट्ज के पार्ट्स मार्किट में उपलब्ध रहेंगे। इससे मौजूदा ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। रिट्ज का प्रोडक्शन बंद करने के बाद अब कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी एक नए प्रोडक्ट प्रोफाइल पर काम कर रही है, और जल्द ही एक नया मॉडल पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  इस बजट में मोदी सरकार दे सकती है ये बड़ी राहत, इनकम टैक्स रेट में मिल सकती है तगड़ी छूट

अगले 10 साल तक उपलब्‍ध होंगे Ritz के स्‍पेयर पार्ट्स

  • मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्‍ता ने बताया कि कंपनी अगले 10 साल तक Ritz के स्‍पेयर पार्ट्स और सर्विस उपलब्‍ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
  • कॉम्‍पैक्‍ट कार की श्रेणी में कंपनी अभी इग्निस, स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर और बलेनो बेच रही है।
  • इनकी बिक्री में पिछले महीने 25.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
  • कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 44,575 कारें बेची थीं जबकि इस साल यह संख्‍या 55,817 रही।
इसे भी पढ़िए :  'जियो' ने शुरू किया 19 रु का सबसे छोटा रीचार्ज पैक