नाबालिग से यौन शोषण मामले में फंसा कश्मीरी एथलीट, अमेरिका से किया गाय गिरफ्तार

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंडियन एथलीट तनवीर हुसैन जिन्हें काफी मशक्कत के बाद वीजा दिलाया गया था।, उनको अमेरिका में 12 साल की लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया के हवाले गुरुवार को ये जानकारी मिली है। 24 वर्षीय तनवीर हुसैन कश्मीर के रहने वाले हैं और भारतीय स्नोशू रेसर हैं। उन्हें बुधवार को न्यूयॉर्क प्रांत के सारानैक लेक विलेज से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी, 'बिजली सप्लाई कर देंगे ठप'

 

विदेशी अखबार Adirondack Daily Enterprise के मुताबिक, “एथलीट के एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।” स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मिर मुदासिर ने कहा कि वो मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल पड़ोसियों के खिलाफ किसी भी आतंकवादी हमले के लिए न हो: अमेरिकी जनरल

 

अमेरिका के न्यूजपेपर ने सारानैक लेक विलेज पुलिस के बयान को कोट करते हुए लिखा, “हुसैन पर 12 साल की लड़की को किस करने का आरोप है। इसके अलावा लड़की को गलत जगह पर छूने के भी आरोप हैं। इसके अलावा हुसैन पर कोई इल्जाम नहीं लगे।”

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने सीरियाई रिसर्चर्स पर लगाया बैन

 

नेक्स्ट स्लाइड में पढेब खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse