एमपी के दतिया जिले में रहने वाले एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। अपनी मौत से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने आत्महत्या को महापाप बताया है और मरने के बाद पीएम मोदी से कहा है कि वो मेरे घर आकार मन की बात करें। सुसाइड लेटर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी जिक्र किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिला निवासी दुष्यंत नाम का युवक काफी देर तक दतिया रेलवे स्टेशन पर टहलता रहा और जैसे ही ट्रेन आई पटरी पर जाकर लेट गया। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट से आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो रहा है। सुसाइड नोट से पुलिस को अंदेशा है कि मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं, जो हिंदू रीति-रिवाजों में महापाप है लेकिन जीवन में कुछ फैसले होते हैं, जिन्हें व्यक्ति को नहीं व्यक्ति की मजबूरियों को लेना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि हमारी मृत्यु के पश्चात भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमारे घर आकर धन की बात न कर मन की बात करेंगे तो हमारी आत्मा को शांति मिलेगी। मोदी जी हमारे घर आएं तभी साबित होगा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी।’
अगली स्लाइड में पढ़ें कहबर का बाकी अंश