बीजेपी नेता शायना एनसी को कोई भेज रहा अश्लील मैसेज, मामला दर्ज

0
शायना एनसी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भाजपा की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शायना एनसी ने अश्‍लील और भद्दे मैसेज भेजे जाने के खिलाफ पुलिस में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करार्इ है। आरोपी उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है और उसका पता लगाने के लिए एक टीम भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि शायना एनसी के मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजे गए। इस तरह के मैसेज आने के बाद उन्‍होंने उसे चेताया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। मामला महिला की गरिमा को ठेस पहुंचानले और आईटी एक्‍ट की धाराओं में दर्ज किया गया है। शायना ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ”वह व्‍यक्ति सोशल मीडिया पर मुझे तंग कर रहा था। इसलिए ऐसे मामलों में जो किया जाना चाहिए वहीं मैंने किया। मैंने पुलिस में शिकायत की और मैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहती हूं।”

इसे भी पढ़िए :  लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

शायना को पिछले साल दिसंबर से इस तरह के मैसेज मिल रहे थे। शायना मुंबई में रहती हैं और वह फैशन इंडस्‍ट्री का भी जाना पहचाना नाम है। राजनीति के साथ ही वह समाज सेवा से भी जुड़ी हुई हैं। 2004 में वह भाजपा में शामिल हुई थी। वह महाराष्‍ट्र भाजपा की कोषाध्‍यक्ष भी हैं और भाजपा की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की सदस्‍य भी हैं। शायना को भाजपा की तेजतर्रार नेताओं में गिना जाता है। अभी तक उन्‍होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है। हालांकि कई बार उनका नाम टिकट वितरण में आया है।

इसे भी पढ़िए :  लालफीताशाही के कारण अपने ही अफसरों पर बरसे नितिन गडकरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse