वाराणसी ने आज सबसे बड़ा सियासी दंगल, उम्मीदवार करेंगे लोगों को लुभाने की कोशिश

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंबा वक्त तय करने के बाद यूपी चुनाव का रण अब अपने अंतिम चरण में है। इस अंतिम चरण का अखाड़ा देश का वह शहर बना है, जो अपनी मौज-मस्ती और अक्खड़पन के साथ ही धर्म और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। शनिवार को बनारस की सड़कों पर खुद पीएम मोदी अपने सियासी रथ पर सवार होकर शहर की खाक छानेंगे, वहीं दोपहर में ‘यूपी के लड़के’ रोड शो के जरिए अपनी ताकत का एहसास करवाने की कोशिश करेंगे। उधर BSP मुखिया मायावती भी चुनावी जनसभा के बहाने विपक्षियों पर निशाना साधने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगी।

इसे भी पढ़िए :  योगी के सीएम बनने पर पढ़िए उनके पिता ने क्या कहा

पीएम मोदी शनिवार सुबह बीएचयू गेट पर संत रविदास को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रोड शो की शुरुआत करेंगे। रविदास गेट से लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, बुनकर बहुल मदनपुरा, बांसफाटक से होते हुए ज्ञानवापी मोड तक पीएम मोदी का रोड शो होगा। खुली जीप में मोदी लोगों का अपने अंदाज में अभिवादन करते हुए जब सड़कों पर निकलेंगे, तो बीजेपी ने उनके अभिवादन के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश का इंतजाम किया है।

इसे भी पढ़िए :  टिकट बंटवारे को लेकर फिर हो सकती है समाजवादी कुनबे में कलह, अगर इन 70 विधायकों को मिला टिकट..तो बिखर जाएगी पार्टी !

 बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse