उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए बुधवार आठ मार्च को मतदान होंगे। इस चरण में 40 सीटों के लिए 535 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। करीब डेढ़ करोड़ वोटर 14 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे।
इस चरण में वाराणसी, गाज़ीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर वोट पड़ेंगे, लेकिन सभी की निगाहें होगी हाईप्रोफ़ाइल चुनाव क्षेत्र वाराणसी पर। सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और चंदौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
40 सीटों में भाजपा ने 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा के उम्मीदवार सभी सीटों पर हैं। इसी तरह सपा 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस नौ पर।
राज्य की सत्ता पर 15 साल बाद फिर से बीजेपी कब्जा जमाने की उम्मीद कर रही है। पार्टी प्रमुख अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव से पहले हफ्तों तक वाराणसी में डेरा डाले रखा। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिन तक चुनाव प्रचार किया था। वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राहुल गांधी ने भी एक बड़ा रोड शो किया था।
अगले स्लाइड में पढ़ें साल 2012 के विथधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं।