देखिए आखिर पत्रकार ने दीपिका के बारे में ऐसा क्या पूछा कि रणवीर गुस्सा हो गए

0

आजकल बॉलीवुड एक्टर कुछ ज्यादा ही गुस्सा होने लगे हैं। कभी सलमान तो कभी शाहरूख तो कभी अभिषेक अब तो रोज कोई ना कोई एक्टर या एक्ट्रेस पत्रकारों के सवालों पर तुरंत खफा होते नजर आ रहे हैं। इस बार रणवीर सिंह उस समय चिढ़ गए जब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से उनकी सगाई की अफवाहों के बारे में सवाल किया गया। रणवीर ने मीडियाकर्मियों से अच्छे सवाल करने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ को आया गुस्सा तो रणवीर की लगा दी क्लास

दरअसल रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर पिछले महीने से अफवाहें चल रही हैं और कुछ रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं। हाल ही में दोनों स्चटार इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘मदारी’ की विशेष स्क्रीनिंग में आए थे।

इसे भी पढ़िए :  सिंगिंग रियेलिटी शो सारेगामापा के सेट पर पहुंचे इरफ़ान खान

जब दीपिका से उनकी सगाई की अफवाह के बारे में पूछा गया तो रणवीर ने उनकी ओर देखा और कहा, हम चलें। दीपिका ने जाने से पहले थैंक्स, बाय कहा।

रणवीर ने संवाददाताओं से कहा, जिस टाईप की फिल्म (मदारी की ओर इशारा करते हुए) देखी है, उसका तो लिहाज करें, इस टाईप की फिजूल की बातें न करें। हालांकि रणवीर, दीपिका को उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। वह लौटकर आए और उन्होंने कहा, जैसी टाईप की फिल्म है, तो अच्छे अच्छे सवाल करना, मेरी रिक्वेस्ट है आपसे।

इसे भी पढ़िए :  24 किसिंग सीन वाली फिल्म बेफिक्रे पर चल सकती है सेंसर बोर्ड की कैंची, गाने पर एतराज़

पहले दीपिका ने अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि उनकी जल्द शादी के बंधन में बंधने की कोई योजना नहीं है।