करियर चुनने वाली महिलाओं को मीरा ने बनाया निशाना, कहा- उनका बच्चा कोई ‘पपी’ नहीं है, जिसे वह घर पर छोड़ दे

0

अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के बचाव में आगे आते हुए कहा कि उन्होंने निजी तौर पर अपनी राय व्यक्त की थी और लोगों का इसकी आलोचना करना काफी दुखद है।

मीरा को हाल ही में नारीवाद और गृहिणियों पर दिए अपने बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करना पडा था। मीरा ने नारीवाद की नई लहर को काफी ‘आक्रामक और विनाशकारी’ बताते हुए अपने बच्चों के आगे अपना करियर चुनने वाली महिलाओं को नीचा दिखाया था। उन्होंने कहा था कि उनका बच्चा कोई ‘पपी’ नहीं है, जिसे वह घर पर छोड़ दे और पूरे दिन में केवल एक घंटा उसके साथ बिताए।

इसे भी पढ़िए :  आज से शुरु हो रहा इंटरनेशल आईफा अवार्ड, धमाल मचाने अमेरिका पहुंचे कई बॉलीवुड हस्तियां

बहरहाल शाहिद का मानना है वह मीरा की निजी राय थी, उनका बयान किसी व्यक्ति या किसी विशेष महिला वर्ग पर प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं थी। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सकारात्मक तौर पर बात कर रही थी। मैं समझ सकता हूं कि लोगों का एक मजबूत दृष्टिकोण होता है और लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि आज हम जिस दौर में हैं वहां हर कोई हर चीज को लेकर आहत हो जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  कौए की चालाकी देख इंसान भी दंग

उन्होंने कहा, ‘इसलिए…मुझे नहीं लगता कि सबको खुश रखने की कोशिश करने का कोई मतलब है।’

बांग्लादेशी लेखिका ने किया आफरीन का समर्थन

इसे भी पढ़िए :  जयपुर में 'पद्मावती' के सेट पर तोड़-फोड़, संजय लीला भंसाली को चांटा मारा और कपड़े फाड़े