Use your ← → (arrow) keys to browse
भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में मौर्य को भर्ती कर लिया है। डॉक्टर मौर्य का इलाज कर रहे हैं। बता दें, मौर्य के नाम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए चर्चा की जा रही है। मौर्य भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे।
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार (16 मार्च) को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में यूपी में सरकार गठन को फिलहाल टालने के निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार संसदीय बोर्ड ने यूपी के सीएम नाम पर अंतिम मुहर लगाने से पहले पार्टी सभी विधायकों की आम स्वीकृति चाहती है।
Use your ← → (arrow) keys to browse