बादल ने निकाला जनता पर हार का गुस्सा, कहा- इतना कुछ दे दिया कि लोग उसे पचा नहीं पाए

0

पंजाब में कांग्रेस की जीत और अपनी हार के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लोगों पर गुस्सा करते हुए कि अपने राज में लोगों को इतना कुछ दे दिया कि लोग उसे पचा नहीं पाए और उल्टी कर दी। सुखबीर सिंह बादल ने यह बात अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। बादल अबोहर के सीतो रोड स्थित एक पैलेस में हलका बल्लूआना के अकाली-बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के नेतृत्व में लड़ेगें 2017 विधानसभा चुनाव: शिवपाल

अपनी हार का ठीकरा जनता पर फोड़ते हुए सुखबीर सिंह बादल ने वोटरों की तुलना एक ऐसे शख्स से कर दी जिसे बहुत सारा खाना खिला दिया गया हो और इस वजह से उसने उल्टी कर दी हो। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा है कि जैसे किसी को खाने के लिए बहुत कुछ मिल जाए और वह उल्टी कर दे। तो हमने दरअसल लोगों को खाने के लिए ज्यादा दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वक्त में जब सूखा पड़ेगा तो जनता को उनकी याद आएगी। बादल ने कहा,’हमारी कीमत लोगों को तब पता चलेगी जब पांच साल तक सूखा पड़ेगा। अच्छे और बुरे के बीच अंतर तब तक नहीं पता चलता, जब तक कि उसे परखा न जाए।

इसे भी पढ़िए :  J&K के आज से 2 दिन के दौरे पर अमित शाह, हालात पर होगी चर्चा लेकिन अलगाववादियों से नहीं मिलेंगे

‘ इस दौरान बादल ने अपने कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए बादल ने कहा कि उनकी सरकार को 5 साल का रेस्ट मिला है। पांच साल बाद सूबे में फिर अकाली-बीजेपी गठबंधन सत्ता में आएगा। बता दें कि कि पंजाब विधनासभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 89 हुई, राहत कार्यों के लिए 315 करोड़ रुपए मंजूर