शराब असली है या नकली SMS से चलेगा पता

0
शराब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मध्य प्रदेश में बिकने वाली शराब के असली और नकली होने की पहचान करना अब आसान होगा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब और नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए नया हाईटेक फार्मूला ढूंढ़ निकाला है। ताकि पीने वाले के साथ ही विभाग को पता चल सके कि शराब की बोतल किस ठेके से निकल कर बाजार में आई है और शराब असली है या नकली।

इसे भी पढ़िए :  AIIMS में बंद हुआ VIP काउंटर, सिफारिशी मरीज़ों की मुश्किले बढ़ी

अब बोतल में बंद शराब का नशा यदि पीने वाले पर नही चढ़ रहा है तो शराब के असली और नकली होने की पहचान अब फौरन हो सकेगी। बोतल में बंद शराब के अवैध कारोबार और नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अब हाईटेक फार्मूला अपनाना शुरु किया है।

इसे भी पढ़िए :  स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखे 'आप' नेता सुच्चा सिंह, पार्टी से होगी छुट्टी!

इसके तहत अब देशी और विदेशी शराब की हर बोतल पर थ्री डी होलोग्राम लगाया जा रहा है। होलोग्राम इकाई के प्रभारी अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि, गोल्डन और सिल्वर रंग के थ्री डी होलोग्राम के जरिए विभाग ये पता कर सकेगा कि शराब किस ठेके से निकली और बाजार में कहा मौजूद है।राज्य सरकार ने थ्री डी होलोग्राम का ठेका नोएडा की यूफ्लेक्स लिमिटेड को सौपा है। राज्य सरकार हर एक होलोग्राम के लिए कंपनी को 30 पैसे का भुगतान करेगी।

इसे भी पढ़िए :  लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर आर्मी का स्कूल, परिजनों को 75 लाख का चेक

अगले पेज पर पढ़िए- शराब असली है या नकली ये जानने के लिए क्या करना होगा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse