एक घंटे की मीटिंग में पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी एक बड़ी सलाह, कहा…

0
योगी आदित्य नाथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में पीएम मोदी ने सीएम योगी को राज्य में सत्ता चलाने के लिए विशेष टिप्स दिए। योगी जब मंगलवार को संसद पहुंचे तो उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी का उन्हें “मार्गदर्शन” देने के लिए आभार भी जताया।

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम विवाद सुलझाने पर पीएम मोदी को उमर ने दी बधाई

माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने योगी को यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए कहा है। शायद यही वजह है कि मंगलवार को यूपी पुलिस के सभी जिला मुख्यालयों को 12 सूत्रीय आदेश भेजा गया। यूपी पुलिस को “एक महीने का विशेष अभियान चलाने” का कहा गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी इनामी बदमाशों और हत्या, अपहरण, डकैती जैसे गंभीर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस अभियान के तहत अपहरण के मामलों में “100 प्रतिशत रिकवरी” का लक्ष्य रखा गया है। यूपी में बलात्कार, छेड़खानी या यौन शोषण के आरोपियों पर “गुंडा एक्ट” लगाने का आदेश जारी किया गया है। यूपी पुलिस मनचलों से निपटने के लिए विशेष “एंटी-रोमियो स्क्वायड” भी बना रही है।

इसे भी पढ़िए :  PWD घोटाला : अरविंद केजरीवाल पर दर्ज़ हैं हैं 3 FIR

12-सूत्रीय दिशा-निर्देश में गोहत्या और गायों की तस्करी के मामले में सख्त कदम उठाने का आदेश दिए गए हैं। आदेश में जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों और अवैध शराब या ट्रांसपोर्ट रैकेट चलाने वालों पर रासुका और गैंगेस्टर एक्ट लगाने के लिए कहा गया है। लंबी समय से लंबित पड़े मामलों में यथाशीघ्र अदालत में आरोपपत्र दायर करने का आदेश दिया गया है। योगी ने मंगलवार को संसद में अपने इरादे साफ करते हुए कहा था, “यूपी में बहुत कुछ बंद होगा।”

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी मोदी के अंत की आहट'- हिंदू महासभा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse